नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ हम भी खुद में बदलाव लाते है। जहां पहले हमें अपने खाते से पैसे निकलने के लिए बैंक जाना पड़ता था आज हम एटीएम (Automated teller machine) द्वारा चंद सेकंड में पैसे निकल लेते है। हम अपने जरूरत के मुताबिक पैसे निकालते है लेकिन कई बार हमारे पास छूटे पैसे यानी सिक्के नहीं होते, फिर हमें इसलिए लिए बाजार से कुछ खरदीना पड़ता है ताकि हम अपनी नोट तुड़वाकर सिक्के मांगे लेकिन आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आये है, जी हां आपको बता दें कि अब आपको सिक्कों की कमी नहीं होगी, यानी कि आप ATM से नोट के अलावा सिक्के भी निकाल सकते है, आइए जानते है इस बारे में पूरी डिटेल्स…
आरबीआई ने किया ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने ऐलान किया है कि जल्द ही ऐसे एटीएम लगाए जाएंगे जो करेंसी नोट ही नहीं, बल्कि सिक्के (Coin) भी बाहर निकालेगी। जी हां चौंक गए न लेकिन यह सच है दरअसल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन (QR Based Coin Vending Machines) का पायलेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि यह ATM कैसे काम करेगा।
देश के 12 शहरों मिलेगी यह सुविधा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन का पायलेट प्रोजेक्ट लाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक शुरुआती चरण में देश के 12 शहरों में इस प्रकार के एटीएम लगाएगा। इन क्यूआर कोड बेस्ड एटीएम मशीनों का इस्तेमाल यूपीआई (UPI) के जरिए किया जा सकेगा और इनसे नोट की जगह सिक्के बाहर निकाला जा सकेगा। बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए किन 12 शहरों को चुना गया है इसका खुलासा आरबीआई की ओर से अभी नहीं किया गया।
ऐसे निकल सकेंगे ATM से सिक्के
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन मशीनों से कोई भी ग्राहक अपने यूपीआई ऐप के जरिए मशीन के ऊपर लगे क्यूआर कोड को स्कैन (QR Code Scan) करके सिक्के निकाल पाएगा। जितनी रकम के सिक्के ग्राहक निकालेगा, उसके बैंक खाते से उतनी राशि घट जाएगी। इस आसान सी प्रक्रिया करके आप ATM से सिक्के निकल सकेंगे।