CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वालों पर तीखा हमला बोला है। बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग आज भी रहेंगे यहां, खाएंगे यहां, लेकिन वंदे मातरम का विरोध करेंगे।’ सीएम योगी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘एकता यात्रा’ कार्यक्रम में यह बातें कहीं।
‘इन चेहरों को पहचानो’
सीएम योगी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “इन चेहरों को पहचानो, जो शासकीय योजनाओं में (लाभ) हड़पने की होड़ में पहली लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन जब ‘वंदे मातरम’ गान की बात होती है तो कहते हैं कि हम नहीं गाएंगे।”
उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने वाले कारकों को पहचानना होगा, ताकि भविष्य में भारत की अखंडता को चुनौती देने वाला कोई ‘जिन्ना’ पैदा न हो सके।
कांग्रेस पर ‘परिवारवाद’ का हमला
सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने कभी सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा, “देश के 14 राज्यों ने कहा था सरदार पटेल को देश का प्रधानमंत्री बना दो। लेकिन इन लोगों ने (कांग्रेस) नहीं बनने दिया। ये परिवार की राजनीति करने वाले लोग हैं।” उन्होंने कहा कि जातीय, मजहबी और विभाजनकारी राजनीति को कतई स्वीकार नहीं करना चाहिए।
बाराबंकी को ₹1734 करोड़ की सौगात
अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने बाराबंकी जिले के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने जिले को ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम ने कहा कि मेंथा की फसल पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने रामसनेही घाट में 232 एकड़ और हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 100 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की भी घोषणा की।
‘शत्रु संपत्ति’ का किया जिक्र
सीएम योगी ने सीतापुर की महमूदाबाद स्टेट का जिक्र करते हुए उसे ‘शत्रु संपत्ति’ बताया। उन्होंने कहा कि महमूदाबाद का नवाब (राजा) मुस्लिम लीग का कोषाध्यक्ष था और उसने पाकिस्तान बनवाने में बड़ा सहयोग दिया था, आज उसकी सारी संपत्ति शत्रु संपत्ति है।
मुख्य बातें (Key Points):
- सीएम योगी ने बाराबंकी में ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
- उन्होंने ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा- ‘खाएंगे यहां, पर गाएंगे नहीं’।
- कांग्रेस पर सरदार पटेल का सम्मान न करने और परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया।
- रामसनेही घाट और हैदरगढ़ में नए इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की घोषणा की।






