भोपाल, 23 जुलाई (The News Air): रक्षाबंधन से पहले एमपी की लाड़ली बहनों को सीएम मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत लाडली बहना योजना का लाभ ले रही सभी बहनों के खाते में 250-250 रुपए आएंगे। ये राशि हर माह मिलने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी। जिसकी घोषणा सीएम ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में की है।
जनप्रतिनिधियों से राखी बंधवाने की अपील
सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में सावन माह में सभी लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए डालने की घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने अपने क्षेत्र की लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाएंगे।
शिव मंदिरों में आवागमन की सुविधा बेहतर करें
कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सभी मंत्री केंद्रीय बजट के अनुसार अपने अपने विभाग की योजनाओं पर ध्यान देकर मध्यप्रदेश में उसे लागू करवाने की कोशिश करेंगे। ताकि प्रदेश का विकास हो और विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। इसी के साथ सावन का महीना चल रहा है। इसलिए प्रदेश के शिव मंदिरों तक आवाजाही की सुविधा बेहतर कराने पर ध्यान देने की बात कही। क्योंकि बारिश के दौरान रास्ता उबड़ खाबड़ हो जाती है। कहीं कहीं जल भराव हो जाता है। जिससे भक्तों को परेशानी नहीं होना चाहिए।
1000 रुपए से शुरू हुई थी योजना
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी। जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपए महीना दिया जाने लगा। बाद में ये राशि 1250 रुपए महीना कर दी गई थी। इस योजना में दावा किया गया था कि धीरे धीरे ये राशि बढ़ाकर 3000 रुपए महीना तक कर दी जाएगी। वर्तमान में प्रदेश की करीब सवा करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए महीना मिल रहा है।