सीएम आतिशी ने झुग्गी-विरोधी भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश किया

0
CM Atishi

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (The News Air) वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने झुग्गी-विरोधी भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश किया। उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के ज़रिए साझा करते हुए कहा कि, “भाजपा गरीबों से नफ़रत करती है; गरीबों को अपने पास भी नहीं देखना चाहती इसलिए पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से ढँकवाया गया। उन्होंने कहा कि, भाजपा नेता झुग्गी प्रवास के नाम पर जिन झुग्गियों में जाते है, कुछ महीनों बाद उसे तुड़वा देते है। भाजपा नेता झुग्गियों में दिखावे के लिए फोटो खिंचवाते है, फिर लिस्ट बनाकर वोट काटकर गरीबों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लेते है।

उन्होंने कहा कि, “भाजपा झुग्गियों में सलवार-कमीज, शॉल बांट रही है लेकिन इससे 5 साल का गुजारा नहीं चलता, 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है क्योंकि कोई एक नेता है जिसने हमेशा झुग्गी में रहने वाले लोगों के बारे में सोचा है, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सोचा है तो वो अरविंद केजरीवाल जी है।

सीएम आतिशी ने कहा कि, “दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोग भाजपा से सचेत रहे- ये आपको बरगलायेंगे और फिर धोखा देकर आपके वोट कटवाएँगे, आपकी झुग्गियाँ तुड़वायेंगे।”

सीएम आतिशी ने कहा कि, “पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेता दिल्ली की अलग अलग झुग्गियों में जा रहे है। लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे है और ये दिखाना चाह रहे है कि वो दिल्ली के झुग्गीवालों की चिंता करते है। लेकिन मैं दिल्ली की अलग-अलग झुग्गियों में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से ये कहना चाहती हूँ कि, वो भाजपा के इस दिखावे में न आए क्योंकि झुग्गीवालों को लेकर भाजपा की सच्चाई को समझना बहुत ज़रूरी है।”

ग़रीब-झुग्गी विरोधी भाजपा की पहली सच्चाई-भाजपा नेता झुग्गी प्रवास के नाम पर जिन झुग्गियों में जाते है, कुछ महीनों बाद उसे तुड़वा देते है

सीएम आतिशी ने साझा किया कि, “सबसे पहले जिस जिस झुग्गी में भाजपा के नेता जाते है, रात बिताते है। कुछ महीनों बाद उस झुग्गी को तोड़ने पहुँच जाते है। इसके कई उदाहरण है। सुंदर नर्सरी की झुग्गियों में भाजपा के लोग इसी तरह प्रवास करने गए। वहाँ बच्चों के साथ लूडो-कैरम खेलते हुए फोटो खिंचवाई, सोशल मीडिया पोस्ट किए। और उसी के कुछ महीने बाद कड़ाके की सर्दी में कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर सुंदर नगर की झुग्गियों को तोड़ दिया। कड़ाके की ठंड में जब बच्चों की परीक्षा चल रही थी, परिवारों के पास रहने की जगह नहीं थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने उन झुग्गियों को तोड़ दिया जहाँ वो कुछ महीने पहले प्रवास करने गए थे।”

ग़रीब-झुग्गी विरोधी भाजपा की दूसरी सच्चाई- भाजपा के लोग झुग्गियों में जाकर लिस्ट बनाते है और लोगों के वोट कटवाते है

उन्होंने कहा कि, “जब भाजपा इन झुग्गियों में जाती है तो झुग्गीवालों की लिस्ट बनाती है। और उस लिस्ट के जिन जिन लोगों के नाम लिखती है, उनके वोट कटवाने का काम करती है। हमनें ये शाहदरा के अंबेडकर बस्ती में देखा। कुछ दिनों पहले अंबेडकर बस्ती के कई लोग हमारे पार्टी ऑफिस आए थे। सबके सामने उन्होंने अपना वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड दिखाया। और बताया कि वो सालों से अंबेडकर बस्ती में रहते है। और ये बताया कि, उनकी बस्ती में भाजपा के लोग आए थे और उसके बाद भाजपा वालों ने जिनके साथ खाना खाया, फोटो खिंचवाई उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया।”

ग़रीब-झुग्गी विरोधी भाजपा की तीसरी सच्चाई- गरीबों को अपने पास भी नहीं देखना चाहती भाजपा इसलिए पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से ढँकवाया

सीएम आतिशी ने साझा किया कि, “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूसा इंस्टिट्यूट में एक कार्यक्रम के लिए गए। उस रास्ते में कुछ झुग्गियाँ पड़ी तो भाजपा की केंद्र सरकार ने उन झुग्गियों को पर्दे से ढँक दिया ताकि कोई उन्हें देख न सके। जी-20 के दौरान भी भाजपा ने झुग्गियों को ढँक दिया था, बाहर पुलिस वाले खड़े कर दिए थे ताकि झुग्गी के लोग बाहर न आ सके।”

उन्होंने कहा कि, “ये भाजपा की सच्चाई है। वो झुग्गी में रहने वाले हमारे भाइयों-बहनों को अछूत मानते है, गंदा मानते है और कहीं भी झुग्गी वालों को अपने आसपास देखना तक नहीं चाहते है। इसलिए बहुत जरूरी है कि झुग्गी में रहने वाले भाई-बहन इनके बहकावे में न आए।”

भाजपा के लोग सलवार-कमीज, शॉल बांट रहे है लेकिन इससे 5 साल का गुजारा नहीं चलता, 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है

सीएम आतिशी ने साझा किया कि, “कल शाम को पीरागढ़ी कैम्प में भाजपा के लोग 10 ट्रक सलवार-कमीज, शॉल महिलाओं को बाँटने के लिए लेकर आए थे। अभी वो पैसा भी बाँटेंगे। मैं दिल्ली की झुग्गियों के रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से कहना चाहती हूँ कि, भाजपा सलवार-कमीज बांटे, शॉल बाँटे, पैसे बाँटे वो उनसे ले लो। लेकिन उन्हें वोट मत देना।”

उन्होंने कहा कि,” सलवार-कमीज, शॉल, 500 रुपये से 5 साल का गुजारा नहीं चलता है। 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है। 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल जी की फ्री बिजली से चलता है, 5 साल का गुजारा झुग्गियों में घर घर अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिए जाने वाले फ्री पानी से चलता है, 5 साल का गुजारा आपके बच्चों की सरकारी स्कूल के अच्छी शिक्षा से, मोहल्ला क्लिनिक-अस्पतालों में शानदार इलाज से चलता है। 5 साल का गुजारा महिलाओं की फ्री बस यात्रा से चलता है और 5 साल का गुजारा आपके यहाँ रहने वाली हर महिला जिसे अरविंद केजरीवाल जी 2100 रुपये देंगे उससे चलेगा।”

सीएम आतिशी ने कहा कि, “अगर दिल्ली में कोई एक नेता है जिसने हमेशा झुग्गी में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों के बारे में सोचा है, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सोचा है तो वो अरविंद केजरीवाल जी है। मैं झुग्गी में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से कहना चाहूँगी कि, भाजपा से सचेत रहे वो आपकी झुग्गियों में आयेंगे, सर्वे करेंगे, झुग्गियों को तुड़वायेंगे और यदि आपका नाम नंबर लिया तो आपका वोट कटवायेंगे।”

पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से ढँकना भाजपा की गंदी मानसिकता का उदाहरण

वरिष्ठ “आप” नेता और राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि, “राजेंद्र नगर के रतनपुरी चौक इलाके में रतनपुरी झुग्गी है। पूसा जाने के लिए इस झुग्गी के सामने वाली सड़क से गुजरना पड़ता है। पिछले 2 दिनों से पूसा इंस्टिट्यूट में मुख्य सचिवों का एक कॉन्फ्रेंस चल रहा है, जिसमें कल प्रधानमंत्री जी भी गए थे। इस पूरे कॉन्फ्रेंस के दौरान उस पूरी झुग्गी को लगभग 1 किमी की दूरी तक पर्दे से ढँक दिया गया और झुग्गी को एक जेल बनाकर रख दिया।”

उन्होंने कहा कि, “यहाँ रहने वाले लोग ई-रिक्शा चलाते है, ऑटो चलाते है, महिलाएँ दूसरो के घरों के काम करती है। पिछले 3 दिनों से इन्हें जेल की तरह बंद कर दिया है। निकालने के लिए दूर एक रास्ता बनाया है, जहाँ भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात किए गए है। पिछले 2 दिन से मैं ख़ुद भी वहाँ जाना चाह तो नहीं जा सका।”

दुर्गेश पाठक ने कहा कि, “प्रधानमंत्री जी को रास्ते में कोई ग़रीब आदमी न दिख जाए, झुग्गी न दिख जाए इसलिए झुग्गियों को पर्दे से ढँक दिया। ये इंसानियत और मानवता के ख़िलाफ़ है। ये लाखों लोग ग़रीब लोग के साथ मजाक है। ये भाजपा की गरीब विरोधी गंदी मानसिकता को दिखाता है।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments