नई दिल्ली, 22 मई (The News Air) : महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नाबालिग को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ नाबालिग को जमानत दे दी। जिसके बाद से देशभर में इस जमानत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि इस हादसे में कार चला रहे नाबालिग की उम्र 17 साल 8 महीने है। हमारे देश में 18 साल के कम उम्र को नाबालिग में गिना जाता है। ऐसे में अभियुक्त भी माइनर अडल्ट में गिना गया।हालांकि पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में है और उसने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट से नाबालिग के खिलाफ व्यस्क के रूप में केस चलाने की अनुमति मांगी है। बता दें कि भारत में ड्राइविंग करने के लिए शख्स को 18 साल या उससे अधिक उम्र का होना जरूरी है लेकिन आरोपी 17 साल 8 महीने का है ऐसे में पुलिस ने उसपर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हमारे देश की तरह अमेरिका चीन और जापान में ड्राइविंग करने की कम से कम कितनी उम्र रखी गई है।
चीन में क्या है ड्राइविंग करने की उम्र
चीन में भी भारत की तरह ड्राइविंग करने की कानूनी उम्र 18 साल है। अगर आप किसी और देश हैं तो आपको वहां पर ड्राइविंग करने के लिए चीनी ड्राइवर लाइसेंस या स्थानीय ड्राइविंग परमिट की जरूरत होती है। चीन में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट मान्य नहीं होता है।
कनाडा में ड्राइविंग करने का कानून
कनाडा में अगर आप गाड़ी चलाने की सोच रहे हैं और आपके पास अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट नहीं है तो आपको ओन्टारियो ड्राइवर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। ओंटारियो में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।
अमेरिका में ड्राइविंग करने की न्यूनतम कानूनी उम्र
संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने शख्स की उम्र कम से कम 16 होनी चाहिए। वहां हर पर राज्य में ड्राइविंग की कानूनी उम्र उनके ग्रेजुएटेड ड्राइवर लाइसेंसिंग (जीडीएल) सिस्टम द्वारा निर्धारित की जाती है। ऐसे में अमेरिका में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की उम्र आम तौर पर 16 से 18 वर्ष के बीच होती है।
जापान में क्या है ड्राइविंग करने की उम्र
जापान में ड्राइविंग करने की न्यूनतम कानूनी उम्र 18 वर्ष है। वहां पर भी भारत की तरह शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है। वहां पर कारें सड़क के बाईं और चलती हैं और ड्राइवर की सीट और स्टीयरिंग व्हील दाईं ओर होती है।