सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोप तय: पिता बोले- उम्मीद है…

0
sidhu moosewala,sidhu moosewala murder case,sidhu moose wala murder,sidhu moose wala,sidhu moosewala murder,sidhu moose wala news,sidhu moose wala murder case,lawrence bishnoi sidhu moose wala murder,sidhu moosewala murder case update,sidhu moose wala murder update,sidhu moosewala murder news,sidhu moose wala latest news,sidhu moosewala news,sidhu moose wala news today,sidhu moose wala new song,sidhu moose wala death,sidhu moosewala latest news

अमृतसर (The News Air) सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। वहीं हत्याकांड के करीब 425 दिन बीतने के बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।

30 बार सुनवाई होने के बाद पंजाब पुलिस इस मामले में सभी आारेपियों को एक साथ कोर्ट में पेश कर सकी। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता ने ट्वीट करके इस मामले को जल्द खत्म करने की आशा जाहिर की है।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ट्वीट करके कहा- सिद्धू की मौत के 425वें दिन #JusticeForSidhuMooseWala… CJM मानसा द्वारा हत्याकांड में शामिल 25 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। 9 अगस्त को मानसा सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।

आशा के विरुद्ध आशा है कि आरोपियों को सजा मिलेगी और मुकदमा सालों तक नहीं चलेगा, क्योंकि आरोपियों के जेल की दीवारों से परे भी संबंध और प्रभाव हैं। न्याय की जीत होनी चाहिए।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा किया गया ट्वीट।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा किया गया ट्वीट।

गैंगस्टरों ने बदले की भावना की हत्या
गौरतलब है कि जांच कमेटी (SIT) ने गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 आरोपियों के खिलाफ 2 चार्जशीट दायर की हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह हत्याएं लॉरेंस और बंबीहा गैंग के बीच बदले की भावना से की गई थी।

10 महीने लगे आरोप तय करने में
मूसेवाला मामले में पंजाब पुलिस ने तकरीबन 10 महीने पहले चार्जशीट दायर कर दी थी, लेकिन आरोप तय करवाने में पुलिस को 10 महीने से अधिक समय लग गया। इसके पीछे बड़ा कारण अधिकारियों के लिए सभी आरोपियों को एक साथ या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करना एक चुनौती था।

25 आरोपी जेल में बंद
बीती सुनवाई से पहले तक 6 से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया था। लॉरेंस को 29 सुनवाई में सिर्फ 2 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कुल 31 आरोपियों में से पुलिस ने 27 को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनमें से 2 मनदीप सिंह और मनमोहन सिंह तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में हुई झड़प में मारे गए थे।

गोल्डी बराड़, लिपिन नेहरा, अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस के भाई और उनके भतीजे सचिन बिश्नोई थापन विदेश में बैठे हैं, जबकि, अमृतसर के अटारी में पुलिस मुठभेड़ में 2 आरोपी (जगदीप रूपा और मनप्रीत) मारे गए थे। अभी 25 आरोपी जेलों में बंद हैं।

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़ है।

गैंगस्टर लॉरेंस बठिंडा जेल में शिफ्ट
NIA द्वारा रिमांड पर लिए जाने के बाद उसे दिल्ली की जेल में रखा गया। इस दौरान एक मामले की सुनवाई के लिए वह कुछ समय के लिए गुजरात शिफ्ट हुआ था, लेकिन वहां भी उसे जान से मारने का इनपुट मिलने के बाद अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल से दोबारा दिल्ली पहुंचा दिया गया।

दिल्ली की जेल में ही लॉरेंस की हत्या के इनपुट पुलिस को मिले, जिसके बाद उसे बठिंडा जेल में भेज दिया गया था। NIA ने फिरौती के मामले में लॉरेंस को रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होते ही उसे दिल्ली जेल प्रशासन की मांग पर बठिंडा भेजा गया। अब पंजाब के सभी मामले खत्म होने के बाद ही लॉरेंस पंजाब से बाहर जा पाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments