अक्षय कुमार के साल 2019 के ट्वीट में लिखा था, “प्रयोग के बिना कोई विज्ञान नहीं है…कभी-कभी हम सफल होते हैं, कभी-कभी हम सीखते हैं. @isro के प्रतिभाशाली दिमाग को सलाम, हमें गर्व है और विश्वास है कि चंद्रयान 2 जल्द ही चंद्रयान 3 के लिए रास्ता बनाएगा. हम फिर उठ खड़े होंगे.” चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर वांछित सॉफ्ट लैंडिंग हासिल करने में विफल रहा था. वहीं साल 2019 में अक्षय फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आए थे. यह मोटे तौर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने भारत के पहले मंगल ऑर्बिटर मिशन में योगदान दिया था. अक्षय ने फिल्म में मिशन निर्देशक की भूमिका निभाई, जिसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, संजय कपूर, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी और कई अन्य कलाकार भी थे.






