चंडीगढ़, 6 दिसंबर (The News Air)-Chandigarh News Hotel Lalit bomb Threat : होटल ललित को बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ चंडीगढ़ आईटी पार्क के प्रसिद्ध होटल में पहुंची। पुलिस ने होटल के कोने-कोने की तलाशी ली.
इसके साथ ही होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल भेजकर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद गुरुवार को चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल ललित की भी यूटी पुलिस ने गहनता से जांच की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने होटल के अंदर और बाहर दोनों जगह तलाशी ली. इसमें पुलिस के सुरक्षा विभाग और बम निरोधक दस्ते व अन्य पुलिस टीमों ने होटल की जांच की.
होटल ललित के सीईओ ने बताया कि दिल्ली में एक धमकी भरा ईमेल मिला है कि होटल ललित को आज दोपहर बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके चलते उन्होंने इस ईमेल की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की सभी टीमों ने होटल में आकर चेकिंग की.