Chandigarh Gangster Perry Murder: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित टिम्बर मार्केट में हुए गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से 9 एमएम की 10 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं, जिनमें से पांच कार के अंदर और पांच सड़क पर मिले हैं। सभी खोल एक ही हथियार के बताए जा रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एंगल भी सामने आया है, और पुलिस ने उसके एक करीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या हुआ था उस शाम?
सूत्रों के मुताबिक, वारदात वाली शाम करीब 5:16 बजे पैरी सेक्टर-26 के काला घोड़ा क्लब में सीसीटीवी में दिखा था। क्लब से निकलने के बाद वह घर से कुछ सामान लेने की बात कहकर मटका चौक होते हुए पीजीआई की तरफ गया और फिर वापस सेक्टर-10 होते हुए काला घोड़ा क्लब लौटा। इसके बाद वह अपनी क्रेटा कार से टिम्बर मार्केट पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पैरी की कार रुकी, एक दूसरी कार ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोलियों की बौछार कर दी। पैरी को छाती और कंधे पर पांच गोलियां लगीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि हमलावर फायरिंग के बाद आगे बढ़े, लेकिन फिर वापस लौटे और दोबारा गोलियां चलाकर पैरी की मौत की पुष्टि की।
क्या कार के अंदर मौजूद था हमलावर?
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि एक युवक पैरी की कार के रुकते ही उसमें बैठने की कोशिश करता सीसीटीवी में दिखा है। शक है कि वह पहले से ही कार में मौजूद था या कार रुकते ही उसमें दाखिल हुआ और उसने ही अंदर से गोलियां चलाईं। कार के अंदर से मिले पांच खोल इस थ्योरी को बल देते हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या पैरी को किसी करीबी ने स्नैपचैट के जरिए संदेश भेजकर वहां बुलाया था।
पंचकूला में छोड़ी कार, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुखना लेक के पीछे किशनगढ़ होते हुए पंचकूला के एमडीसी इलाके में पहुंचे और वहां अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार से बैग फेंकते और फिर उसे खंगालते दिखाई दिए हैं। बैग में कपड़े, कोलगेट और अन्य सामान मिला है। पुलिस ने जो क्रेटा कार बरामद की है, उस पर फर्जी नंबर (PB 10) लगा था और कार मालिक ने उसका होने से इनकार कर दिया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ?
पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पैरी का मोबाइल अनलॉक कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डंप डेटा और पूरे रूट की मैपिंग कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पैरी का पोस्टमार्टम पीजीआई में किया गया, जिसमें गोलियों से हुई अंदरूनी ब्लीडिंग से मौत की पुष्टि हुई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह पैरी की गोली मारकर हत्या।
-
हमलावरों ने लौटकर दोबारा गोलियां मारीं, मौत कंफर्म की।
-
मौके से 9 एमएम के 10 खोल बरामद, पांच कार के अंदर और पांच बाहर।
-
पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी को हिरासत में लिया।
-
शक है कि एक हमलावर कार के अंदर ही मौजूद था।






