चंडीगढ़, 27 फरवरी (The News Air) चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बार फिर से नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक अब ये चुनाव नए सिरे से 4 मार्च को सुबह 10 बजे होंगे. हालांकि नोटिफिकेशन हाईकोर्ट में सब्मिट किया गया है. इस पर अंतिम आदेश पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के द्वारा ही दिया जाएगा. चुनाव की पूरी प्रक्रिया नए सिरे से होगी. 28 और 29 फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया होगी.
बता दें कि ये चुनाव आज होने वाले थे लेकिन आज चुनाव नहीं हुए. बीजेपी के सभी पार्षद तय समय पर पहुंच गए थे लेकिन आप-कांग्रेस के पार्षद चुनाव के लिए नहीं पहुंचे थे. ढाई घंटे इंतजार के बाद बीजेपी के सभी पार्षद नगर निगम से बाहर निकल गए और बाहर नारेबाजी शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी के मेयर कुलदीप कुमार ने निजी कारणों से शपथ नहीं ली. वह आज भी सदन में नहीं आए.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन नया चुनाव कार्यक्रम लेकर दोपहर दो बजे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पेश हुआ. डीसी ने कहा कि वे चार मार्च को चुनाव करवा सकते हैं. मेयर ने भी कहा है कि वे बुधवार को अपना पदभार संभाल लेंगे.
हाईकोर्ट में आज सुनवाई : साथ ही इंडिया गठबंधन के फार्मूले के तहत कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों की उम्मीदवारों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर चंडीगढ़ प्रशासन के चुनाव नोटिफिकेशन को ही चैलेंज किया हुआ है. उम्मीदवारों ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जब तक मेयर अपना पदभार नहीं संभाल लेते तब तक ये चुनाव करवाए ही नहीं जाने चाहिए. आज इस याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
फिलहाल यह है स्थिति : बीजेपी के पास आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के शामिल होने के बाद अब 17 वोट हो गए हैं. इसके अलावा एक सांसद का वोट और एक शिरोमणि अकाली दल पार्षद का वोट जोड़ दें तो बीजेपी के पास अब कुल 19 वोट हैं. इधर कांग्रेस गठबंधन के पास 7 पार्षद हैं जबकि आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों में से तीन पार्षदों के बीजेपी में जाने के बाद अब उनके पास महज 10 पार्षद रह गए हैं. इस तरह, गठबंधन के पार्षदों की संख्या घटकर महज 17 रह गई है. ऐसे में चुनाव होने की स्थिति में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर बीजेपी जीत सकती है.