अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर शहर में रविवार रात आई बारिश के चलते बल्लुआना हल्के के गांव भागू और बहाववाला से गुजरती सुखचैन माइनर में कटाव आ गया। इससे करीब 50 एकड़ नरमे की फसल में पानी भरने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के किसानों ने नहर में आए कटाव को भरना शुरू कर दिया है।
पानी मोड़ने को बना रास्ता विभाग ने बंद किया
किसान कुलदीप सिंह, खुशदीप, मेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने बताया कि पहले इस नहर पर ओवरफ्लो हुए पानी को कम करने के लिए विभाग ने रास्ता बनाया हुआ था, जिसको कुछ समय पहले विभाग ने बंद कर दिया। इसके चलते रविवार रात जब तेज बारिश आई तो नहर के ओवरफलो होने से नहर में करीब 50 फीट का कटाव आ गया।
JCB लगाकर नहर को बांधने की कोशिश की गई
पानी बाहर बहने से आस-पास के खेतों में खड़ी नरमे की फसल डूब गई। वहीं कई किसानों की बारी नहीं लगने से भी उन्हें नुकसान होगा। बेलदार राकेश ने बताया कि नहर टूटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया, जिनके आदेशों पर JCB लगाकर नहर को बांधने का काम शुरू कर दिया गया है।