JSSC JGGLLCE Registration 2023 Last Date: जेएसएससी ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन झारखंड जनरल कंबाइंड कांपटीटिव ग्रेजुएट लेवल एग्जाम यानी जेजीजीएलएलसीई के माध्यम से होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in.
एग्जाम डेट हुई जारी
जेएसएससी की इस परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस साल केवल एक मेन्स का एग्जाम होगा जिसमें तीन पेपर आएंगे. नोटिस देखने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये है फीस भरने की लास्ट डेट
जेएसएससी के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अंतिम तारीख 19 जुलाई 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि एप्लीकेशन भरने के लिए केवल 2 दिन का समय बाकी है इसलिए अब तक न भरा हो तो अब फॉर्म भर दें.
ये भी जान लें कि एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 19 जुलाई है पर फीस देने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2017 पद भरे जाएंगे.
ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क
लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा. जेएसएससी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट के इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.