पठानकोट, 21 अक्टूबर (The News Air): जिले में बीएसएफ के जवानों को सूत्रों से मिली जानकारी के तहत पठानकोट जिले के बमियाल सेक्टर में पड़ती टिंडा पोस्ट के पास से बहते तरना नाले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव तैरती मिली। वहीं मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारत में तरना नाले में बहकर आई नाव को जब्त किया। बता दें कि नाव खाली बताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच जारी है और अभी कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest