कितने स्टूडेंट्स एग्जाम में हुए थे शामिल? : बिहार बोर्ड 12वीं 2024 परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र बैठे थे. इनमें लड़कों और लड़कियों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल हुए हैं.
पिछली बार 12वीं में लड़कियों ने किया था सभी स्ट्रीम में टाॅप: पिछले साल सभी 12वीं की सभी स्ट्रीम में लड़कियों का दबदबा रहा था. 2023 में आयुषी नंदन ने कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. कॉमर्स से सौम्या और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा ने टाॅप किया था.