अबोहर (The News Air)पंजाब के अबोहर स्थित अजीमगढ़ क्षेत्र के बाशिंदों को पिछले काफी समय से अधूरे विकास कार्य के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके विरोध स्वरूप आज यहां के लोगों ने स्थानीय नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। गलियों में बैनर लगाते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का राजनेता उनके मोहल्ले में वोट मांगने न आए।
इस मौके पर मौजूद मोहल्लावासी आशुतोष निराणिंया, मनोज छापरवाल, साहिल बिश्रोई, राधेश्याम, देवरथ, राकेश गिरधर आदि ने बताया कि यह वार्ड नगर निगम के डिप्टी मेयर राज कुमार निराणियां का अपना वार्ड होने के बावजूद यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

सड़क की खस्ताहालत दिखाते मोहल्लावासी।
सीवरेज पाइप बिछाने को खोदी सड़क नहीं बनवाई
उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत यहां पर सीवरेज पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन उसके बाद खोदी गई सड़क का नवनिर्माण नहीं किया गया, जिस कारण इस सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। बरसाती दिनों में यह सड़क दलदल का रूप धारण कर लेती है। आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने बताया कि यह मार्ग नई आबादी क्षेत्र को जाने का मुख्य रास्ता है।
सत्ता परिवर्तन होने के बाद नहीं मिला फंड
इधर, डिप्टी मेयर राज कुमार निराणियां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर सड़क बनवाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पंजाब में सत्ता परिवर्तन होते ही फंड जारी न होने के कारण विकास अधूरे पड़े हैं। उनका प्रयास रहेगा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण करवाया जाए।






