चंडीगढ़, 26 फरवरी (The News Air) पंजाब सचिवालय कल्चरल सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहयोग से 28 फ़रवरी को सिल्वर जुबली प्रोग्राम ‘‘बोल पंजाब दे-2024’’ आयोजित किया जा रहा है।
टैगोर थियेटर में होने वाले इस सिल्वर जुबली प्रोग्राम के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा बतौर मुख्य मेहमान शामिल होंगे और समारोह का उद्घाटन करेंगे।
अधिक जानकारी देते हुए पंजाब सचिवालय कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष श्री रुपिन्दर पाल ने बताया कि समारोह शाम 6.30 बजे शुरू होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में प्रसिद्ध फिल्मी अदाकारा, मॉडल और गायिका बीबी निशा बानो द्वारा नए गीत पेश किए जाएंगे और पंजाब सचिवालय कल्चरल सोसायटी के कलाकारों द्वारा मशहूर लोक नाच लुड्डी, सम्मी, जिन्दूआ, मलवयी गिद्दा, हास्यरस नाटक सहित विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में दाखिला मुफ़्त होगा।