सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ में लोकतंत्र को बचाया, उसका बदला लेने के लिए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर ग़ैर-क़ानूनी समन भेजा है-आतिशी
जब कोर्ट नॉन-अपीरिएंस के मामले की सुनवाई कर रहा है तो ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार क्यों नहीं कर सकती है-आतिशी
कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार किए बिना सातवाँ समन इस बात का प्रमाण कि ईडी को किसी क़ानूनी प्रक्रिया या जाँच से मतलब नहीं, ये सब सिर्फ़ ‘आप’ और केजरीवाल जी को डराने-धमकाने का प्रयास-आतिशी
जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तब से हर जगह से ये खबर आ रही है कि अब ईडी केजरीवाल जी को समन करने वाली है, उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है-आतिशी
अगर ये क़ानूनी मामला होता तो फिर ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करती, दिल्ली सरकार के बजट सत्र के ख़त्म होने का इंतज़ार करती- आतिशी
जब माननीय कोर्ट तक बजट सत्र के अंत तक इंतज़ार करने को तैयार है तो ईडी इंतज़ार करने को तैयार क्यों नहीं है-आतिशी
भाजपा जान ले-अरविंद केजरीवाल जी इनके ग़ैर-क़ानूनी समन से डरने वाले नहीं है, हम डटकर लड़ेंगे-आतिशी
चाहे चंडीगढ़ मेयर चुनाव हो या संसद के चुनाव जहां जहां भाजपा देश के लोकतंत्र को संविधान को कमजोर करने की कोशिश करेगी हम डटकर मुक़ाबला करेंगे और भाजपा को हरायेंगे-आतिशी
नई दिल्ली 22 फरवरी (The News Air)
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार का बदला लेने के लिए भाजपा की ईडी ने अरविंद केजरीवाल जी को सातवाँ ग़ैरक़ानूनी समन भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ में लोकतंत्र को बचाया, उसका बदला लेने के लिए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर ग़ैर-क़ानूनी समन भेजा है। गुरुवार की वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री ने ये प्रेस-कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से साझा किया।
उन्होंने कहा कि,जब कोर्ट नॉन-अपीरिएंस के मामले की सुनवाई कर रहा है तो ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार क्यों नहीं कर सकती है। कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार किए बिना सातवाँ समन इस बात का प्रमाण है कि ईडी को किसी क़ानूनी प्रक्रिया या जाँच से मतलब नहीं, ये सब सिर्फ़ ‘आप’ और केजरीवाल जी को डराने-धमकाने का प्रयास है।
आतिशी ने कहा कि, जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तब से हर जगह से ये खबर आ रही है कि अब ईडी केजरीवाल जी को समन करने वाली है, उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है। उन्होंने कहा कि, अगर ये क़ानूनी मामला होता तो फिर ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करती, दिल्ली सरकार के बजट सत्र के ख़त्म होने का इंतज़ार करती। जब माननीय कोर्ट तक बजट सत्र के अंत तक इंतज़ार करने को तैयार है तो ईडी इंतज़ार करने को तैयार क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा जान ले-अरविंद केजरीवाल जी इनके ग़ैर-क़ानूनी समन से डरने वाले नहीं है, हम डटकर लड़ेंगे। चाहे चंडीगढ़ मेयर चुनाव हो या संसद के चुनाव जहां जहां भाजपा देश के लोकतंत्र को संविधान को कमजोर करने की कोशिश करेगी हम डटकर मुक़ाबला करेंगे और भाजपा को हरायेंगे।
आतिशी ने कहा कि, ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक और अवैध और ग़ैर-क़ानूनी समन भेजा है। ये ईडी द्वारा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को भेजा गया सातवाँ ग़ैरक़ानूनी समन है। ईडी के हर समन पर अरविंद केजरीवाल जी ने जवाब दिया है और हमने क़ानूनी सवाल उठाए है कि किस आधार पर ये समन भेजे जा रहे है। आजतक ईडी द्वारा हमारे एक भी सवाल का जबाव नहीं दिया गया और नॉन-अपीरिएंस पर ईडी कोर्ट गई।
उन्होंने कहा कि, जब कोर्ट इस मुद्दे को सुन रहा है कि ये समन क़ानूनी है या नहीं, अरविंद केजरीवाल जी को ईडी के सामने पेश होना ज़रूरी है या नहीं। जब ईडी ख़ुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई है तो वो फिर कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार क्यों नहीं कर रही है। जब कोर्ट मामले को सुन रहा है तो ईडी इंतज़ार क्यों नहीं कर सकती?
ईडी इसलिए इंतज़ार नहीं कर सकती क्योंकि ये कोई क़ानूनी प्रक्रिया या जाँच नहीं है ये सिर्फ़ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को डराने-धमकाने का तरीक़ा है।
आतिशी ने कहा कि, जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तब से हमें हर जगह से ये खबर आने लगी कि, अब ईडी केजरीवाल जी को समन करने वाली है, उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है क्योंकि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का जीत का बदला, सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह लोकतंत्र को बचाया है उसका बदला भाजपा को लेना है। आज भी अरविंद केजरीवाल जी को आया समन सिर्फ़ और सिर्फ़ चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के बदले का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि, ये अगर क़ानूनी मामला होता तो फिर ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करती, दिल्ली सरकार के बजट सत्र के ख़त्म होने का इंतज़ार करती। जब माननीय कोर्ट तक बजट सत्र के अंत तक इंतज़ार करने को तैयार है पर ईडी इंतज़ार करने को तैयार नहीं है।
आतिशी ने कहा कि, ये साफ़ दिखाता है कि जो समन अरविंद केजरीवाल जी को भेजे गए है उनका जाँच से कोई लेना देना नहीं है। उनका सिर्फ़ और सिर्फ़ आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल जी को डराने का धमकाने का प्रयास है।
लेकिन मैं एक बात फिर भारतीय जनता पार्टी को बता दूँ कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी आपके ग़ैर-क़ानूनी समन से डरने वाले नहीं है। हम डटकर लड़ेंगे चाहे वो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव हो या देश के संसद के चुनाव जहां जहां भाजपा देश के लोकतंत्र को संविधान को कमजोर करने की कोशिश करेगी हम डटकर भाजपा का मुक़ाबला करेंगे और लोकतांत्रिक तरीक़े से हरायेंगे।