उत्तर प्रदेश , 17 सितंबर,(The News Air): उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। इससे बीजेपी की महिला विधायक सरिता भदौरिया अचानक ट्रैक पर गिर गईं। आनन-फानन में फौरन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऊपर उठाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उस वक्त कई जन प्रतिनिधि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। गनीमत ये रही कि विधायक सरिता भदौरिया को कोई चोट नहीं लगी है।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी से राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, इटावा से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे और बीजेपी से सदर विधायक सरिता भदौरिया भी पहुंची थीं।
ड्राइवर ने हॉर्न बजाया
विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थीं। वो प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रहीं थीं। इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई। अचानक सरिता भदौरिया का पैर फिसल गया। जिससे वो रेलवे ट्रैक पर जा गिरीं। इस दौरान ट्रेन वहां खड़ी थी। बीजेपी महिला विधायक के पटरियों पर गिरते ही ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया।। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य नेताओं ने उसे ट्रेन आगे बढ़ाने से रोकने का इशारा किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के जवान समर्थकों और जन प्रतिनिधियों के बीच खड़े थे।
आगरा में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए खड़ी थी की पीछे से धक्का लगने पर मैडम ट्रेन के आगे गिर गई.!!#Agra #vandebharat pic.twitter.com/FMAELsU5MZ
— Gaurav Kushwaha (@newswithgaurav) September 17, 2024
विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की का लगाया आरोप
इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। विधायक ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज के आधार पर पड़ताल की जा रही है।