नई दिल्ली, 12 सितम्बर (The News Air) पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली की जनता, भारतीय जनता पार्टी से इतनी ज्यादा नाराज है, कि भाजपा अपनी किसी रैली, किसी कार्यक्रम में भीड़ भी इकट्ठा नहीं कर पा रही है। हाल ही में दिल्ली में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली का उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भीड़ इकट्ठी ना होने की दशा में भाजपा ने जबरदस्ती रविवार छुट्टी के दिन दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को डराया, धमकाया, जबरदस्ती बुलाया और बसों में भरकर रैली स्थल पर जबरदस्ती ले जाया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिल्ली की जनता में बढ़ती नाराजगी पर एक अन्य उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंगोलपुरी में देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार ने यह तय किया है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अस्पताल का उद्घाटन कर दिल्ली की जनता को भेंट स्वरूप प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन करना तो तय कर लिया गया है, परंतु इस कार्यक्रम में भी भाजपा को इस बात का डर सता रहा है, कि कार्यक्रम में भीड़ आएगी या नहीं।
अपनी बात को सत्यापित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने मंगोलपुरी से भाजपा के स्थानीय विधायक राजकुमार चौहान का एक वीडियो पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। उस वीडियो में भाजपा के स्थानीय विधायक मंगोलपुरी की ही एक स्थानीय मार्किट में आयोजित एक सभा में खुलेआम मार्किट के लोगों को धमकी दे रहे हैं, और यह कह रहे हैं, कि जल्द ही इस ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी करने आ रही हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, आप सभी को उस कार्यक्रम में उपस्थित होना है। यदि आप लोग कार्यक्रम में नहीं आए तो मैं इस मार्किट को उजाड़ दूंगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब भाजपा की यह स्थिति हो गई है, कि भाजपा के विधायक अपनी रैलियों को सफल बनाने के लिए खुलेआम दिल्ली की जनता को रैलियों में शामिल होने की धमकियां दे रहे हैं और रैली में शामिल न होने पर दुकानें उजाड़ने की धमकी दे रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भाजपा के विधायक की खुलेआम धमकी इस बात को दर्शाती है, कि भाजपा के मन में यह डर है, कि नरेंद्र मोदी जी की रैली की तरह कही इस बार भी भीड़ नहीं आई तो क्या होगा?
संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर के संबंध में एक और महत्वपूर्ण बात पत्रकारों के साथ साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि यह अस्पताल आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में बना । सौरभ भारद्वाज ने इस संबंध में बतौर स्वास्थ्य मंत्री 2023 में संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया था, उसका वीडियो पत्रकारों के साथ साझा किया और बताया कि यह ट्रॉमा सेंटर केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में बना । उन्होंने कहा, कि दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय विनय कुमार सक्सेना जी के षड्यंत्र के चलते केजरीवाल सरकार के दौरान बने नए अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य स्पेशलिस्ट की भर्ती जानबूझकर रोकी गई, जिसकी वजह से कई अस्पताल तैयार होने के बावजूद स्टाफ न होने की कमी के कारण शुरू नहीं किए जा सके। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर केवल एक नौटंकी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जो सवाल अस्पतालों को चलाने के लिए केजरीवाल सरकार के दौरान सरकार के समक्ष खड़ा था, कि उपराज्यपाल महोदय ने अस्पतालों में कोई स्टाफ की भर्ती नहीं की है, वह सवाल आज भी जस का तस खड़ा है। भाजपा के उपराज्यपाल महोदय ने नए बने अस्पतालों के लिए कोई भर्ती नहीं की है तो इन अस्पतालों को चलाएगा कौन? अस्पतालों में इलाज करेगा कौन?






