नई दिल्ली, 11 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संभावित सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने अपनी सीईसी की बैठक में रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम चेहरा बनाने का निर्णय लिया है और एक-दो दिन में उनके नाम का एलान कर देगी। मेरी दिल्लीवालों की तरफ से मांग है कि वह बताएं कि 10 साल सांसद रहते हुए उन्होंने क्या काम किए और दिल्ली को लेकर उनका विजन क्या है? साथ ही, जब भाजपा औपचारिक रूप से उनको सीएम उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह जनता के सामने मुझसे बहस करें। इससे दिल्ली की जनता यह जान सकेगी कि किसने क्या काम किया, किसका क्या विजन है और किसको वोट देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव बहुत नजदीक है और चुनाव में सब लोग जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम चेहरा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू से ही जग-जाहिर था, पूरी पार्टी ने एकमत होकर निर्णय लिया था चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होंगे। भाजपा की तरफ से किसी को पता नहीं चल रहा था कि उनका सीएम उम्मीदवार कौन होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को भाजपा की सीईसी (सेंट्रल इलेक्शन कमिटी) की बैठक हुई। हमें सूत्रों से पता चला है कि उस मींिटंग में निर्णय लिया है कि भाजपा के सीएम उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का एलान कर दिया जाएगा। भाजपा का सीएम चेहरा बनने के लिए मैं रमेश बिधूड़ी को तहे दिल से बधाई देना चाहता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब औपचारिक रूप से सीएम उम्मीदवार के लिए रमेश बिधूड़ी के नाम की घोषणा हो जाए, तो वह दिल्ली की जनता को बताएं कि वह बतौर सांसद 10 साल में दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किए? रमेश बिधूड़ी यह भी बताएं कि उनका दिल्ली को लेकर विजन क्या है और क्या काम करेंगे। रमेश बिधूड़ी दिल्ली के लोगों को अपना विजन साफ-साफ बताएं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यह भी चाहूंगा कि जनतंत्र को मजबूत करने के लिए एक दिन दिल्ली और देश के लोगों के सामने आम आदमी पार्टी और भाजपा के सीएम उम्मीदवार के बीच सार्वजनकि डिबेट होनी चाहिए। ताकि दिल्ली की जनता देखकर निर्णय ले सके कि किसको वोट देना है। किसने क्या काम किया है और किसका क्या विजन है? हम भाजपा के सीएम उम्मीदवार के औपचारिक एलान का इंतजार करेंगे। उसके बाद देखेंगे कि क्या होता है?