बुलंदशहर, 26 अप्रैल (The News Air) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दूसरे चरण में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा,गाजियाबाद, मेरठ ,बागपत,अलीगढ़, मथुरा,बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर पर चुनाव हो रहा है।
मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी जीत का अंतर 5 से लेकर 7 लाख के बीच होगा। उनके पक्ष में तीन फेक्टर काम करेंगे। पहला तो उनका काम, दूसरा पीएम मोदी का काम और तीसरा सीएम योगी आदित्यनाथ का काम। इसके अलावा उन्होंने आरएलडी फैक्टर पर भी जोर दिया। हेमा ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत काम किया है।
मथुरा लोकसभा सीट
मथुरा लोकसभा सीट VIP सीट मानी जाती है। इस सीट से लगातार दो बार फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद रही है। इस बार भी वो बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आईआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है।