बिग बॉस 16 की चमचमाती ट्रॉफी एमसी स्टेन ने अपनी नाम कर ली है. विनिंग ट्रॉफी के अलाव उन्होंने 31 लाख 80 हजार रुपये के अलावा चमचमाती कार जीत ली है. शुरुआत से ही मजेदार और सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे थे. शो के होस्ट सलमान खान भी उनकी संघर्ष की कहानी सुनकर उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाये थे. एमसी स्टेन ने शिव ठाकरे को हराकर यह इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की.
ये थे टॉप 5 फाइनलिस्ट
बता दें कि, बिग बॉस 16 के फिनाले के टॉप कंटेस्टेंट्स एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थे. सभी का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी दमदार परफॉरमेंस से यहां तक का सफर तय किया है. सबसे पहले शो से शालीन भनोट बाहर हुए. इसके बाद अर्चना गौतम को शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद प्रियंका बाहर हुईं. फिर शिव ठाकरे को पछाड़कर एमसी स्टेन जीत गये.
ऐसी है पर्सनल लाईफ
रैपर एमसी स्टेन शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर पर स्टेन की संघर्ष की कहानी सुनकर सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये थे. एक समय ऐसा था जब स्टेन के पास पैसे नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी. उनके परिवार की आमदनी अच्छी नहीं थी. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वो मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. उन्हें ‘वाटा’ गाने से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है.
बिग बॉस ने खेला बड़ा दांव
बता दें कि फिनाले एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को प्राइस मनी बढ़ाने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि पांचों कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से किसी एक का नाम लेना होगा , जिसे इस आखिरी समय मे बिग बॉस का घर छोड़कर जाना होगा. अगर उनका नाम ऑडियंस द्वारा किये गये नाम से मिलता है तो प्राइस मनी बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो जायेंगे. पहले प्राइस मनी 21 लाख 80 हजार रुपये थी. सभी घरवालों ने शालीन का नाम लिया. ऑडियंस का भी यही पोल था. इस तरह प्राइस मनी बढ़ा दी गई..