Bigg Boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक

0
Bigg Boss 16
Bigg Boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल,
Bigg Boss 16

बिग बॉस 16 का खिताब कौन जीतेगा, ये आज पता चल जाएगा. दर्शक ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर पूरे देश की जनता अपने फेवरेट प्रतियोगियों को जीताने के लिए जी तोर मेहनत कर रहे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट रेस में बने हुए है.

Bigg Boss 16

शालीन भनोट और टीना दत्ता का प्यार

शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव कहे या फिर फेक रिलेशनशिप पूरे सीजन काफी सुर्खियों में रहा. भले ही ये दोनों अपने आप को दोस्त कहते हो, लेकिन शालीन उनसे प्यार करते थे. जब टीना और उनकी लड़ाई हुई, तो शालीन डिप्रेशन में चले गए थे.

Bigg Boss 16

शालीन और सुम्बुल की दोस्ती टूटी

सुम्बुल तौकीर खान और शालीन भनोट की दोस्ती कुछ ऐसे टूटी कि बाहर की दुनिया में इसने खूब सुर्खियां बटौरी. सुम्बुल के पिता ने बिग बॉस से बीमार होने का दावा किया और अपनी बेटी से बात की. उन्होंने कहा, शालीन और टीना पर भरोसा न करे. ये बात जैसे ही घरवालों को पता चला, शालीन गुस्से में पागल हो गया और उसने सुम्बुल से दूर रहने के लिए कहा.

Bigg Boss 16

साजिद खान पर विवाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार साजिद खान ने जब 16वें सीजन में एंट्री ली तो हर कोई हैरान रह गया. डायरेक्टर पर कई अभिनेत्रियों ने कई आरोप लगाते हुए शो से बाहर करने की अपील की थी.

Bigg Boss 16

निमृत कौर अहलूवालिया पर अब्दु रोजिक का क्रश

बिग बॉस के घर में प्यार होना आमबात है. ऐसा ही कुछ अब्दु रोजिक के साथ हुआ. उन्हें निमृत कौर से प्यार हो गया. हालांकि प्यार बढ़ता देख साजिद खान और सलमान ने उन्हें समझाया कि ऐसा नहीं हो सकता है. जिसके बाद अब्दु दुखी हो गए.

Bigg Boss 16

शिव का गला पकड़ने पर अर्चना को शो से किया गया था बाहर

अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई तो आपको याद ही होगी. दोनों का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि अर्चना ने उनका गला पकड़ लिया और उन्हें गालियां भी दी. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था. हालांकि सलमान खान ने बाद में शिव पर इस लड़ाई की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. उन्होंने एक क्लिप भी दिखाया, जिसमें दिखाया गया कि वह अर्चना के सभी ट्रिगर पॉइंट्स को जानता है. बाद में अर्चना शो में वापस आ गई.

Bigg Boss 16

अब्दु रोजिक ने छोड़ा शो

सबके पसंदीदा प्रतियोगी अब्दु रोजिक को घर से बाहर जाना पड़ा है. दरअसल उनकी टीम ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट किया कि अब्दु को एक वीडियो गेम के लिए शूट करने का मौका मिला है. तो कुछ दिन के लिए उन्हें बाहर जाना होगा. हालांकि बाद में वह लौट आएंगे.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments