नई दिल्ली, 08 जनवरी (The News Air) केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की स्मृति में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के राजघाट परिसर (Rajghat Complex) में एक विशेष स्थल पर समाधि निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह स्मारक उनके योगदान और सेवाओं को श्रद्धांजलि देगा।
https://twitter.com/Sharmistha_GK/status/1876600049679081545
प्रणब मुखर्जी की बेटी और लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा:
“प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलकर मैं गहराई से प्रभावित हूं। यह फैसला बिना किसी अनुरोध के लिया गया, जो उनके उदार भाव को दर्शाता है।”
राजघाट में समाधि के लिए भूमि चिन्हित : प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय (Union Ministry of Housing and Urban Affairs) ने इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर, जहां कई दिग्गज नेताओं की समाधि मौजूद है, अब प्रणब मुखर्जी का स्मारक भी इसका हिस्सा होगा।
शर्मिष्ठा मुखर्जी की भावुक प्रतिक्रिया : शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहा करते थे कि “राजकीय सम्मान कभी मांगा नहीं जाता, बल्कि वह खुद दिया जाता है।”
उन्होंने आगे जोड़ा: “प्रधानमंत्री के इस फैसले ने मेरे पिता के प्रति सरकार की कृतज्ञता को सिद्ध किया है। यह मेरी निजी खुशी का विषय है कि बाबा को सच्चा सम्मान मिला है।”
कांग्रेस पर भी साधा निशाना : शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा: “नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के नेताओं को मान्यता नहीं दी जाती। मेरे पिता और उनके योगदान को कांग्रेस ने हमेशा अनदेखा किया।” उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी उदाहरण दिया।
क्या है राजघाट परिसर का महत्व? : राजघाट परिसर में देश के कई प्रमुख नेताओं की समाधियां स्थित हैं, जैसे:
- महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
- पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
- लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)
- इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)
अब प्रणब मुखर्जी का समाधि स्थल भी इस ऐतिहासिक स्थान में शामिल होगा।