BIG BREAKING: GTB अस्पताल में फायरिंग से दहली दिल्ली, वार्ड में घुसकर युवक ने मरीज को मारी गोली, मौत

0
the news air
the news air

New Delhi 14 जुलाई (The News Air): दिल्ली में अपराधी हर रोज पुलिस को नई चुनौती दे रही हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कभी सरेआम फायरिंग कर एक्सटॉर्शन मनी मांगते हैं, तो कभी बीच सड़क पर हत्या कर देते हैं। ताजा मामला दिल्ली के GTB अस्पताल का है। जहां, रविवार को अस्पताल में घुसकर एक गुंडे ने मरीज की गोली मारकर हत्या करदी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रियाजुद्दीन नाम का शख्स 23 जून को अस्पताल में भर्ती हुआ है। रियाजुद्दीन पेट इन्फेक्शन में को लेकर GTB अस्पताल में भर्ती हुआ था। रविवार को शाम करीब 4 बजे GTB अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में एक युवक आया और रियाजुद्दीन की गोली मार हत्या करदी। इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स 18 साल का लड़का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक रियाजुद्दीन (32साल) दिल्ली खजूरी का रहने वाला था।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments