नई दिल्ली (New Delhi), 14 जनवरी (The News Air): दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) से पहले एक बड़ा राजनीतिक मोड़ आया है। भाजपा और कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका देते हुए पूर्व पार्षद और कई कद्दावर नेता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं।
बीते मंगलवार को डाबरी वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान (Rekha Vinay Chouhan) ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान (Vinay Chouhan) और कांग्रेस से आदर्श नगर वार्ड-15 से प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल (Veerendra Goyal) समेत कई अन्य नेता भी ‘‘आप’’ परिवार में शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है: केजरीवाल : इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत हो रहा है। अलग-अलग पार्टियों के अच्छे लोग काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार ‘‘आप’’ परिवार से जुड़ रहे हैं। इन नए नेताओं के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।”
रेखा विनय चौहान के साथ नगर निगम पार्षद दुलतमा चौधरी (Dultma Chaudhary), राजेंद्र गुप्ता (Rajendra Gupta), ओम प्रकाश चावड़िया (Om Prakash Chawdhia) और हरकेश पांडे (Harkesh Pandey) ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इन नेताओं ने भी ‘‘आप’’ का दामन थामा:
- रामलीला समिति आदर्श नगर के चेयरमैन मास्टर जय किशन गोयल (Master Jai Kishan Goyal)
- राम मंदिर के अध्यक्ष एवं मजलिस पार्क आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष नरेश टंडन (Naresh Tandon)
- रामलीला समिति आदर्श नगर के महासचिव तरुण कुमार गुप्ता (Tarun Kumar Gupta)
इन नेताओं के शामिल होने से आम आदमी पार्टी को राजधानी दिल्ली में राजनीतिक मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस नई राजनीतिक घटना से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी अपने विस्तार और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुटी हुई है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इन नेताओं के पार्टी में जुड़ने से दिल्ली की राजनीति में एक नई ऊर्जा आएगी और आम आदमी पार्टी का प्रभाव और अधिक बढ़ेगा।