करनाल, 24 सितंबर,(The News Air) : कुंजपुरा के कर्मचन्द बतरा धर्मशाला में आयोजित एक विशाल जनसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा राम कुमार विधायक इंद्री की उपस्थिति में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव लीगल आम आदमी पार्टी भगत राम ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सहित आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने का एलान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का पटका पहना कर भाजपा में शामिल किया गया।
हरियाणा में पिछड़े वर्ग का एक बड़ा चेहरा हैं भगत राम
इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भगत राम एवं उनके सभी साथियों का भाजपा में स्वागत किया तथा आश्वासन दिलवाया कि भाजपा में इन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और दलित पिछड़े समाज के उत्थान के लिए सुझाए गए सभी कार्यों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा । ज्ञातव्य है कि भगत राम बहुत सी समाज सेवा संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं तथा हरियाणा में पिछड़े वर्ग का एक बड़ा चेहरा हैं तथा हमेशा से दलित पिछड़ों के हक़ों की लड़ाई लड़ते रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि दलित पिछड़े वर्ग के साथियों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही उन्होंने साथियों से मंत्रणा करआम आदमी पार्टी छोड़ कर सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय ऊर्जा मन्त्री व राम कुमार कश्यप विधायक इंद्री के अलावा बृज गुप्ता ज़िलाध्यक्ष, प्रवीण लाठर ज़िला उपाध्यक्ष,मेहर सिंह कलामपुरा प्रभारी,अनिल चौहान मण्डल अध्यक्ष, रणबीर गोयत, नरेंद्र गोरसी, इमाम सिंह, संतोष पाल, सावित्री आर्य , मामन सिंह, ओम प्रकाश आहूजा, जगदीश खटक, राजेश, एवं मनजीत सिंह इत्यादि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने नव सम्मिलित सदस्यों को शुभ कामनाएँ दी।