IIT Baba Controversy – महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए ‘आईआईटी बाबा’ अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने उन्हें सोमवार को शिप्रापथ (Shiprapath) क्षेत्र के एक होटल से गांजा (Marijuana) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर पुलिस को एक वायरल वीडियो की जानकारी मिली थी, जिसमें IIT बाबा आत्महत्या (Suicide) की धमकी देते नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस आधार पर जांच शुरू की और होटल पार्क क्लासिक (Hotel Park Classic) ऋद्धि सिद्धि चौराहे पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की।
पूछताछ में IIT बाबा ने कबूल किया कि वे गांजा पीते हैं और हो सकता है कि नशे में यह बात कह दी हो। पुलिस के अनुसार, उनके पास से थोड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
IIT बाबा ने दी सफाई, बोले- गलत खबरें फैलाई जा रही हैं
गिरफ्तारी के बाद IIT बाबा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बारे में गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
- “मैंने आत्महत्या की धमकी नहीं दी है, मुझे तुरंत जमानत मिल गई”
- “मेरे बयान को गलत तरीके से समझ लिया गया, मैं महादेव की शरण में हूं”
क्या आगे हो सकती है पुलिस पूछताछ?
जयपुर पुलिस के अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो IIT बाबा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
- शिप्रापथ थाना प्रभारी (SHO Shiprapath) राजेंद्र कुमार गोधा ने बताया कि अगर जांच में आगे कोई सबूत मिला तो पुलिस उन्हें दोबारा तलब कर सकती है।
- कोर्ट में केस का चालान पेश किया जाएगा, ऐसे में IIT बाबा को अदालत में भी पेश होना पड़ सकता है।
IIT बाबा की यह ताजा विवादित घटना उन्हें और मुश्किलों में डाल सकती है। जयपुर पुलिस की आगे की जांच में यह स्पष्ट होगा कि क्या सच में IIT बाबा पर गंभीर कार्रवाई होगी या यह मामला यहीं खत्म हो जाएगा।