जालंधर (The News Air): अमृतसर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इनोवा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक उछल कर दूसरी तरफ गिर गया जिससे उसका बचाव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा चालक ने शराब पी रखी थी और वह पूरी तरह से नशे में धुत था।
ट्रैक्टर चालक जसविंदर सिंह ने बताया कि इनोवा बहुत तेज स्पीड में आया और टक्कर मार दी। जिससे उसके साथी भोला की मौत हो गई। पुलिस ने इनोवा चालक कमलजीत निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। उसने यह कबूल किया है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।