Chhattisgarh Train Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां बिलासपुर स्टेशन के पास एक MEMU पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ।
राहत और बचाव कार्य जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
सिग्नल सिस्टम ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट
इस भीषण टक्कर के कारण ओवरहेड वायर (OHE) और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल ठप हो गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया है।
जांच के लिए टीम गठित
रेलवे ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ टीम गठित कर दी गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर यात्रियों की जानकारी और सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा घटना स्थल पर भी दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर कॉल करके परिजन और यात्री मदद प्राप्त कर सकते हैं. वे नंबर 9752485499 और 8602007202 हैं.
मुख्य बातें (Key Points):
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई (या “ऊपर चढ़ी”)।
- हादसे में 6 यात्रियों की मौत और 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
- टक्कर से OHE वायर और सिग्नल सिस्टम डैमेज हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप है।
- रेलवे ने हादसे की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है।








