चंडीगढ़,19 दिसंबर (The News Air): शिरोमणी अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आज सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ किसान संगठनों से वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने के लिए संयुक्त रूप से काम करने की अपील की है।
खनौरी में किसान नेता से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरदार भूंदड़ ने कहा,‘‘ यह समय अलग-अलग होकर बातें करने का नही है । हमें एकजुट होकर केंद्र सरकार से डल्लेवाल साहिब की मांगों को स्वीकार कर उनका आमरण अनशन समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त करने की अपील करनी चाहिए।’’
उन्होने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके मुख्यमंत्री ने केंद्र के समक्ष इस मुददे का पूरी गंभीरता से नही उठाया है। उन्होने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बनाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि एमएसपी को कानूनी गारंटी देने सहित किसानों की सभी मांगों को स्वीकार किया जाएगा।’’
भूंदड़ ने किसान संगठनों से एक मंच पर आकर किसान समुदाय के मुददों को उठाने के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने की अपील की है ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होने वरिष्ठ किसान नेता से अनशन समाप्त करने की निजी अपील करते हुए कहा कि पंजाब को उनकी और उनकी सेवाओं की जरूरत है और उन्हे इस तरह से अपनी जिंदगी को खतरे में नही डालना चाहिए।
इस दौरे के दौरान सरदार भूंदड़ के साथ अकाली नेता इकबाल सिंह झूंदा, राजिंदर दीपा एवं विनरजीत सिंह गोल्डी भी उपस्थित थे।