बेंगलुरु: बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस ने स्कूल परिसर के भीतर डिस्लेक्सिया से ग्रस्त 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 65 वर्षीय आरोपी स्कूल का मालिक भी है।
वर्थुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे स्कूल परिसर के एक खाली कक्ष में यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि प्रधानाध्यापक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उसने बताया कि घर आकर बच्ची ने पूरी बात अपनी मां को बताई, जिसे सुनकर वह बच्ची को मेडिकल जांच के लिए पास के अस्पताल में ले गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बच्ची की मां से मिली तहरीर के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी बताया, ‘‘हमारी टीम ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया और बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने बताया कि बच्ची की मां गृहणी हैं और उसके पिता की बीमारी के कारण 2020 में मृत्यु हो चुकी है। (एजेंसी)