Bengaluru Jail Viral Video : बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल एक बार फिर गंभीर सवालों के घेरे में है। जेल के अंदर से कुछ चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इन वीडियो में खूंखार आतंकी और सीरियल किलर जेल के अंदर मजे से मोबाइल फोन चलाते और टीवी देखते नजर आ रहे हैं।
आतंकी से लेकर एक्टर तक उठा रहे लुत्फ
वायरल वीडियो में कई कुख्यात कैदी दिखाई दे रहे हैं। इनमें सोने की तस्करी मामले में आरोपी तेलुगु अभिनेता तरुण, आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ा आतंकी जुहाद हमीद शकील मन्ना और खूंखार सीरियल बलात्कारी व हत्यारा उमेश रेड्डी शामिल हैं। वीडियो में उमेश रेड्डी तो अपनी कोठरी में आराम से टीवी देखता हुआ नजर आया है, जो जेल नियमों का खुला उल्लंघन है।
पहले भी सामने आए हैं ‘VIP ट्रीटमेंट’ के वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब यह हाई-प्रोफाइल जेल विवादों में आई हो। अक्टूबर में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुख्यात अपराधी श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सीना जेल के अंदर केक काटकर अपना जन्मदिन मना रहा था और उसने सेब की माला पहनी हुई थी।
इससे पहले, कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह जेल के गार्डन एरिया में हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा के साथ कुर्सी पर बैठकर सिगरेट और कॉफी का आनंद लेते दिखे थे। इन घटनाओं ने बार-बार जेल प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा किया है।
सीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग
इस नई लापरवाही पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि मामले पर चर्चा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई गई है। सीएम ने बताया कि घटना के समय जेल महानिदेशक छुट्टी पर थे, लेकिन जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मुख्य बातें (Key Points):
- बेंगलुरु सेंट्रल जेल में आतंकी और सीरियल किलर द्वारा फोन और टीवी इस्तेमाल करने के वीडियो वायरल हुए हैं।
- वीडियो में ISIS आतंकी जुहाद हमीद और सीरियल किलर उमेश रेड्डी नजर आए।
- इससे पहले एक्टर दर्शन को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिलने की तस्वीरें भी सामने आई थीं।
- सीएम सिद्धारमैया ने हाई-लेवल मीटिंग बुलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।








