चंडीगढ़, 23 जनवरी (The News Air) Punjab में अभी-अभी 2 दिन तक Bank बंद होने की एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार Punjab में अगले 2 दिन तक को-ऑपरेटिव Bank बंद रहेंगे। Bank कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल का बड़ा ऐलान कर दिया है।
यूनियन द्वारा Chandigarh में 2 दिन का धरना दिया जाएगा, यानी के 24 व 25 जनवरी को Bank बंद का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि मांगे पूरी होने के चलते Bank कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूनियन का कहना है कि उनकी मांगों का हल नहीं निकाला जा रहा, इसी के चलते वह 2 दिन तक Bank बंद कर Chandigarh में प्रदर्शन करेंगे।