वहीं मामले पर सारण SP गौरव मंगला के मुताबिक लूट की पूरी रकम की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस लूट के बाद बैंक के बाहर फायरिंग करते हुए सभी बदमाश भाग ग हैंए। घटना DRM ऑफिस के पास ही के एक ब्रांच में घटित हुई है।
मामले पर अब तक की जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए थे। वहीं बाद में बैंक के अंदर लगे CCTV कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई। CCTV विडियो को देखें तो रोज की तरह बैंक में काम चल रहा है। तभी 5 लड़के बैंक के अंदर दाखिल होते हैं। थोड़ी देर में सभी अपनी जेब से पिस्टल निकालते हैं। जैसे ही गार्ड एक्टिव होते हैं। अपराधी सीधे उनलोगों पर फायर करना शुरू कर देते हैं।
ऐसे में एक गार्ड को सीने में गोली लगती है। गार्ड भी अपनी रायफल उठाकर गोली मारने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक उसे गोली लग चुकी थी। इसके बाद वो फर्श पर गिर जाता है। थोड़ी देर बाद बदमाश गार्ड की रायफल उठाकर अंदर चला जाता है। मामले पर प्रताय्दार्शियों ने बताया कि, साढ़े 12 बजे के करीब 5 लोग बैंक में घुसे थे। थोड़ी देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई जिससे डरकर लोग चिल्लाने लगे थे।
इस वारदात के बाद पुलिस टीम ने सब तरफ नाकेबंदी कर दी है। वहीं अपराधियों की तलाश के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मामले की पुलिस विवेचना जारी है।






