नई दिल्ली, 01 अक्टूबर,(The News Air): बांग्लादेश की दूसरी इनिंग को शदमन और शांतो ने संभाल लिया है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर भी 100 रन के करीब पहुंच चुका है.
01 Oct 2024 09:44 AM (IST)
अश्विन ने मोमिनुल हक को किया आउट
अश्विन ने दूसरी पारी में मोमिनुल हक को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दूसरी पारी में दिला दी है. ये सेकंड इनिंग में इस मैच में अश्विन का तीसरा विकेट है. बांग्लादेश की दूसरी पारी के पहले तीनों विकेट अश्विन ने चटकाए हैं.
01 Oct 2024 09:36 AM (IST)
5वें दिन का खेल शुरू
कानपुर टेस्ट में 5वें दिन का खेल शुरू हो चुका है. बांग्लादेश ने 5वें दिन के खेल में पहले ही ओवर में 5 रन अपने स्कोर बोर्ड में जोड़े. बांंग्लादेश को कानपुर टेस्ट में मंडरा रहे हार के खतरे को टालने के लिए संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी और पार्टनरशिप पर फोकस करना होगा.
01 Oct 2024 08:58 AM (IST)
5वें दिन के खेल में क्या रहेगा खास?
कानपुर टेस्ट के 5वें दिन मौसम बिल्कुल साफ है. यानी खेल पूरा होगा और जब ऐसा होगा तो भारत की कोशिश जहां बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्दी से जल्दी समेटने की होगी. वहीं बांग्लादेश टेस्ट ड्रॉ कराने के मकसद से लंबा खेलने के बारे में सोचेगा.
01 Oct 2024 08:48 AM (IST)
98 ओवर का खेल क्या काफी होगा?
दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश में धुलने के बाद चौथे और 5वें दिन के खेल को 98-98 ओवर का कराए जाने का फैसला किया गया. कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन जीत की स्क्रिप्ट लिखने के लिए ये देखना जरूरी होगा कि भारत बांग्लादेश की दूसरी पारी को कितनी जल्दी समेटता है.