चंडीगढ़ (The News Air): स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत इन दिनों शहर में जबरदस्त अभियान चल रहा है। चंडीगढ़ की स्वच्छता में रैंक सुधारने के लिए नगर निगम के अधिकारी ग्राउंड स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। उन्हें देखकर लोग यह भी कह रहे हैं कि इतनी मेहनत पूरे साल की जाए तो चंडीगढ़ कभी पहले रैंक से पीछे न जाए।
स्वच्छता सर्वेक्षण असेस्मेंट के इस दौर में वरिष्ठ अधिकारियों की सभी को सख्त हिदायत है कि कोई आफिस में नहीं दिखेगा। ज्यादा से ज्यादा पब्लिक फीडबैक के लिए अलग-अलग तरह से अभियान चल रहा है।
बुधवार को मशहूर सिंगर बी पराक का कंपोज किया स्वच्छता पर आधारित गीत लांच करेंगे। सेक्टर-38 स्थित रानी लक्ष्मीबाई भवन में इस गीत को लांच किया जाएगा। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की मौजूदगी में यह गीत लांच होगा।
स्वच्छता अभियान में सहभागिता के लिए लोगों को प्रोत्साहित
इसके साथ ही लोगों से स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में पिछले वर्ष चंडीगढ़ ने कई रैंक की छलांग लगाई थी। इस बार रैंक इससे भी कम आए इसके लिए प्रयास हो रहे हैं। सेक्टरों की मार्केट में सीमेंट से बने गमले रखे जा रहे हैं।
इसलिए शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू कराया था। इसके बाद शहरों में एक दूसरे से प्रतियोगिता की भावना बढ़े इसको देखते हुए यह अभियान शुरू हुआ। इसमें केंद्र सरकार अलग-अलग पैरामीटर्स पर शहरों को परखते हैं। जो शहर मानकों पर जितना खरा उतरता है उन्हें उतने नंबर मिलते हैं और रैंक बनती है।






