The News Air: सुल्तानपुर लोधी में रिश्ते को तार-तार करने वाला समाचार प्राप्त हुआ है। जहां पर एक चचेरी चाची व चाचा की तरफ अपने ही भतीजे को पवित्र काली वेई में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी देते हुए मृतक लड़के के पिता अंग्रेज सिंह निवासी बाबा ज्वाला सिंह नगर सुलतानपुर लोधी ने बताया कि उसका लड़का करणवीर सिंह उम्र 10 वर्ष जो कि रोजाना ही सुल्तानपुर लोधी के गुरद्वारा माता सुलखनी जी साहिब में सेवा करने के लिए जाता था। जहां से बीते दिनों वह दोपहर को 12:30 बजे करीब वह गायब हो गया था । जिसकी शिकायत उनकी ओर से पुलिस को दी गई।जब आज सीसीटीवी चेक किए ।तो उसमें उसकी चचेरी चाची उसको साथ लेकर जाती हुई नजर आई । उन्होंने कहा कि उसकी चचेरी चाची उसको जामुन खिलाने का लालच देकर साथ में लेकर गई थी। जिस के बाद उन्होंने मेरे करणवीर सिंह को काली वेई में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी चाचा व चचेरी चाची पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वही आज शाम 6:00 बजे के करीब करणवीर सिंह का शव पवित्र काली वेई से बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे डीएसपी बबन दीप सिंह व थाना प्रभारी वरिंदर सिंह बाजवा की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी बबन दीप सिंह ने कहा कि हमें बीते दिन करणवीर सिंह के गायब होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से सीसीटीवी चेक किए गए। तो हमने उस में देखा कि राजवीर कौर अपने भतीजे करणवीर सिंह को साथ लेकर जाती दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमने राजवीर कौर को हिरासत में ले लिया । जांच में पता चला कि राजवीर कौर के उसके चाचा हीरा सिंह के साथ अवैध संबंध थे। उन्होंने बताया कि करणवीर सिंह के माता-पिता इस रिश्ते को नहीं मानते थे। उन्होंने कहा कि उसकी चाची व चाचा उनके परिवार को सबक सिखाना चाहते थे। जिस कारण उन्होंने करणवीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया। और इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि हमने राजवीर कौर वह हीरा सिंह को हिरासत में ले लिया है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी ।वह की जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।