कपूरथला (The News Air) पंजाब के कपूरथला जिले के थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात एक ASI के बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी करने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंट दंपती पर FIR दर्ज हुई है। आरोपी ने ASI के बेटे को अमेरिका भेजने की बजाय डोंकी लगवा दी और वह मैक्सिको जेल पहुंच गया। मामले में पुलिस ने फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ASI लखवीर सिंह निवासी गांव गोसल ने SSP को बताया कि उसका बेटा जसकीरत सिंह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सेवा करने जाता था। वहां उसे ट्रैवल एजेंट सकतर सिंह और उसकी पत्नी मनदीप कौर निवासी हरनामपुर थाना सुल्तानपुर लोधी मिले, जो अक्सर गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के समय मिलते थे।
पहले यूरोप भेजा, वहां से जंगलों में छोड़ दिया
सकतर सिंह ने उसके बेटे से कहा कि वह उसे वर्क परमिट पर अमेरिका भेज सकता है। जसकीरत अपने ममेरे भाई मनमीत सिंह, गुरमीत सिंह और गांव गोसल के सरपंच सतनाम सिंह के साथ ट्रैवल एजेंट सकतर सिंह के फतेह इंटरप्राइजिज के दफ्तर गए तो वहां सकतर सिंह और उसकी पत्नी मनदीप कौर मिले। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए पहले लगेंगे।
बाकी पैसे अमेरिका पहुंचने पर लेंगे और दिल्ली से सीधी फ्लाइट अमेरिका की होगी। दोनों ने जसकीरत सिंह का पासपोर्ट मार्च 2019 को ले लिया। फिर उसके बाद 7 मई 2019 को ट्रैवल एजेंट ने जसकीरत सिंह की फ्लाइट अमेरिका की बजाय यूरोप की लगवा दी। यूरोप से 11 मई 2019 को ट्रैवल एजेंट ने उसके बेटे को मैक्सिको के जंगलों में छोड़ दिया।
धमकाकर फोन कराया, 22 लाख खाते में डलवाए
मैक्सिको माफिया ने उसके जसकीरत को कमरे में बंदी बना लिया और डरा-धमकाकर परिवार को फोन करके यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह अमेरिका पहुंच गया और एजेंट को बाकी के 22 लाख रुपए दे दो। शिकायतकर्ता ASI ने सकतर सिंह और उसकी पत्नी के विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा दिए। पैसे मिलने के बाद सकतर सिंह ने डोंकी मरवाई।
लखवीर सिंह ने बताया कि सकतर सिंह ने डोंकी के जरिए उसके बेटे को मैक्सिको की दीवार पार करवा दी, जहां पर मैक्सिकन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और करीब 3 माह जेल में रखने के बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया। मामले की शिकायत अब बेटे की तबीयत ठीक होने पर पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।