Government Job Opening: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान ने ईसीजी टेक्निशियन के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sihfwrajasthan.com. इन वैकेंसी के बारे में ताजा जानकारी ये है कि आवेदन शुरू हो गए हैं. इसलिए इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 241 ईसीजी टेक्निशयन पद पर भर्ती होगी. इनमें से 200 पद रेग्यूलर वैकेंसी के हैं और 41 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास दो साल का ईसीजी टेक्नोलॉजी में स्पेशलिस्ट डिप्लोमा होना चाहिए. तीसरी शर्त ये है कि कैंडिडेट राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड हो. आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2024 के दिन कैंडिडेट की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 350 रुपये है. एससी, एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. सेलेक्ट होने पर महीने के 18,000 रुपय से लेकर 56,900 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 5 के मुताबिक है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.