आंध्र प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इंटरमीडिएट फर्स्ट में 67 फीसदी और सेकंड ईयर में कुल 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट और जिलेवार पास प्रतिशत की सूची भी जारी कर दी गई है.
इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा में कुल करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम मार्च- अप्रैल में आयोजित किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया. कल 11 अप्रैल को बोर्ड ने रिजल्ट की डेट घोषित की थी.
AP Inter Results 2024 Declared ऐसे करें चेक
- BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
- यहां रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इंटर फर्स्ट ईयर में कितने हुए पास?
इंटर फर्स्ट ईयर जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 4,61,273 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3,10,875 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 67 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 38,483 लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे, जिनमें से 23,181 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 60 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं कृष्णा जिले का प्रदर्शन सबसे अधिक 84 फीसदी और सबसे कम रिजल्ट एएसआर जिले का 48 फीसदी दर्ज किया गया है.
इंटर सेकंड ईयर में कितने हुए पास?
इंटर सेकंड ईयर जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 3 लाख 93 हजार 757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3,06,528 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 78 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में 32,339 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 23000 पास हुए और पास प्रतिशत 71 फीसदी रहा.