Anupam Kher Satish Shah : ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री अब तक सदमे में है। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर हाल ही में स्विट्जरलैंड से लौटकर सतीश शाह की पत्नी मधु शाह से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात का एक भावुक वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने बताया कि मधु जी अल्जाइमर के पहले स्टेज से गुजर रही हैं।
अनुपम खेर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने बताया कि जब वह अपने दोस्त सतीश की पत्नी मधु से मिलने पहुंचे, तो अपने आंसू रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने खुलासा किया कि मधु जी अल्जाइमर की पहली स्टेज पर हैं।
‘पहले पहचाना, फिर भूल गईं’
अनुपम खेर ने भावुक होकर बताया, “मधु ने मुझे पहले पहचाना और कहा कि अरे, आने के लिए आपका शुक्रिया।” लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी याददाश्त चली गई। अनुपम ने कहा, “यह फेज में आता है। मैंने उनसे पूछा कि आप कैसी हैं, क्योंकि मैं सतीश के बारे में बात नहीं करना चाहता था। मैं उन्हें उस याद में वापस नहीं ले जाना चाहता था।”
‘चला गया… कहते ही भर आईं आंखें’
खेर ने बताया कि वह समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे बात करें। तभी मधु जी ने कहा कि मेरी पत्नी किरण (खेर) उनसे मिलने आती थीं। लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उन्होंने कहा- ‘चला गया।’ अनुपम ने बताया, “जैसे ही उन्होंने ये कहा, उनकी आंखों में आंसू थे। मगर फिर दोबारा वो कहीं खो सी गईं।”
गाए गाने, किया डिनर पर इनवाइट
वीडियो में अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने मधु जी की इजाजत से बातचीत के कुछ पल शूट भी किए। इस दौरान मधु जी ने उनके साथ गाने गाए और उन्हें घर पर खाना खाने के लिए भी इनवाइट किया। अनुपम खेर ने मधु शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पत्नी किरण हमेशा कहती हैं कि सतीश शाह बहुत लकी थे, जिन्हें मधु जैसी पत्नी मिलीं।
‘वहां से निकलकर रोने लगा’
अनुपम खेर ने अंत में कहा कि वह मुलाकात के दौरान तो बिल्कुल ठीक थे, लेकिन जैसे ही वह वहां से जाने लगे, उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, “मैं सतीश शाह की पत्नी के सामने नहीं रोया, लेकिन वहां से निकलने के बाद (कार में) रोने लगा।”
25 अक्टूबर को हुआ था सतीश शाह का निधन
बता दें कि ‘मैं हूं ना’ और ‘साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। वह घर पर लंच कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा में ‘साराभाई’ सीरियल की पूरी टीम शामिल हुई थी, जहां उन्होंने शो का थीम सॉन्ग गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
मुख्य बातें (Key Points):
- अनुपम खेर दिवंगत एक्टर सतीश शाह की पत्नी मधु शाह से मिलने पहुंचे।
- अनुपम खेर ने खुलासा किया कि मधु शाह अल्जाइमर के पहले स्टेज से जूझ रही हैं।
- मुलाकात के दौरान मधु जी, अनुपम खेर को पल भर के लिए पहचानतीं और फिर भूल जातीं।
- सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।






