नोएडा, 12 सितंबर (The News Air) मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला ने हाईराइज सोसायटी के 17वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार की सुबह छह बजे की बताई जा रही है। घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी। काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से मामले में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सभी रात में खाना खाकर सो गए। सुबह करीब छह बजे महिला बालकनी में आई। इसके बाद वहां से छलांग लगा दी।
महिला कॉमन एरिया में गिरी। आवाज सुनकर वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार और पुलिस को घटना की सूचना दी।