कांवड़ियों का फिर तांडव, सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर बाइक सवार को बुरी तरह पीटा;

0

 

Kanwariya News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बाद अब सहारनपुर-देहरादून हाईवे से कांवड़ियों के हुड़दंग का मामला सामने आया है। कथिततौर पर कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा। एक बाइक सवार को पहले बुरी तरह पीटा और फिर उसकी मोटरसाइकिल को तहस नहस कर दिया। कांवड़ यात्रा का ये दृश्य हैरान कर देने वाला है।

दरअसल, गुस्साएं कांवड़ियों ने बाइक सवार पर कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने एक बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उसकी मोटरसाइकिल को पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत किया। अब गुस्साएं कांवड़ियों के खुले तांडव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ियों ने काटा बवाल

वहीं इससे पहले हाल ही में मुजफ्फरनगर से कांवड़ियों का हुड़दंग मचाते वीडियो सामने आया था। यहां कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों का आरोप था कि हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी ‘कावड़’ कथित तौर पर पवित्र हो गई। फिर नाराज कांवड़ियों ने कार सवारों की पिटाई कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से शिवभक्तों के हुड़दंग की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रियों के हुड़दंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी सवालों के घेरे में ला दिया गया है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments