शाहरुख खान की उम्र को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया कमेंट, अब बॉलीवुड किंग का आया रिप्लाई

0
शाहरुख खान की उम्र को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया कमेंट, अब बॉलीवुड किंग का आया रिप्लाई
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग मूवी Jawan लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले धमाकेदार प्रीव्यू और अब हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘Zinda Banda’ भी सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ है। SRK भारत के साथ-साथ कई विदेश में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग लेकर चलते हैं और अब, दिग्गज उद्दोगपति आनंद महिंद्रा के ट्वीट से प्रतीत होता है कि वे भी SRK से प्रभावित हैं।Jawan के पहले सॉन्ग Zinda Banda के रिलीज होने के बाद आनंद महिंद्रा ने बॉलीवुड बादशाह की ट्वीटर पर जमकर तारीफ की। इस गाने में शाहरुख खान का एनर्जेटिक डांस है, जो युवाओं को पसंद आ ही रहा है साथ ही इसने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन का ध्यान भी खींचा है। आनंद महिंद्रा ने अपने दिलचस्प ट्वीट में SRK की परफॉर्मेंस की तो तारीफ की ही और साथ ही उनकी उम्र का जिक्र भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, (अनुवादित) “ये हीरो 57 साल का है। साफ दिख रहा है कि इनकी एजिंग प्रोसेस ग्रेविटी को भी मात दे रही है। ये दूसरों से दस गुना ज्यादा जिंदादिल हैं। जिंदा बंदा हो तो ऐसा।”

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी रिप्लाई किया। शाहरुख खान ने लिखा, (अनुवादित) “लाइफ बहुत छोटी और बहुत तेज है, बस उसके साथ चलते रहने की कोशिश कर रहा हूं। लोगों को एंटरटेन करने के लिए जो करना पड़े करता हूं, हंसता हूं, रोता हूं, शेक करता हूं, उड़ता हूं। उम्मीद करता हूं कुछ को सितारों के बीच ले जा सकूं और खुशियां दे सकूं।”

दो अलग-अलग इंडस्ट्री के रोल मॉडल्स के बीच इस बातचीत में फैन्स भी शामिल हो गए। एक ने लिखा, “अभी तो और चलेगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शाहरुख खान हार्डवर्किंग स्टार हैं। 45 के बाद इतना एनर्जेटिक रहना आसान नहीं है।” वहीं, एक यूजर ने लिखा, जिंदा बंदा युवाओं को हौंसला दे रहा है। बेहतरीन वाइन के समान उम्र बढ़ने का जबरदस्त उदाहरण।”

ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍म ‘पठान’ (Pathaan) के बाद अभिनेता अपनी नई फ‍िल्‍म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों फ‍िल्‍म का टीजर आउट हुआ था और हाल ही में फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है। ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda) टाइटल के साथ इस सॉन्‍ग को रिलीज किया गया है और इसने आने के साथ ही धूम मचा दी है।

एटली निर्देशित ‘जवान’ की रिलीज डेट 7 सितंबर 2023 है। SRK की फिल्म के साथ तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का ये बॉलीवुड डेब्यु होने जा रहा है। जवान उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। ऐसे में शाहरुख-नयनतारा की केमिस्ट्री पर भी दर्शकों की नजरें होंगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments