छठ व्रतियों से भरा ऑटो कुएँ में गिरा, एक बच्ची की मौत

0

बिहार, 08 नवंबर (The News Air): बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां छठ व्रतियों से भरा एक ऑटो के कुऍं मे गिरने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई है और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह घटना देव थाना क्षेत्र के चानपुर गांव के पास की है। सभी घायलों को इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है जहां से उनको आगे रेफर कर दिया गया।

सभी छठ व्रती अपने बच्चे को मुडना करने के लिए भगवान भास्कर की नगरी देव आ रहे थे। इसी बीच चैनपुर गांव के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर कुऍं में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तुरंत कुऍं में गिरे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर कुऍं से ऑटो को बाहर निकाला।

शव को NDRF ने निकाला-
इस हादसे में एक बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। उसका शव NDRF के टीम के द्वारा कुएँ से बाहर निकाला गया। फिलहाल इस बात की आशंका है कि कुएँ में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। इसको लेकर बचाव राहत का कार्य अभी भी चल रहा है। यह सभी लोग छठ वर्ती थे जिनकी पहचान देव थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी के रूप में की गई है।

सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है।

आँखों देखा हाल-
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जिसकी मौत हुई है वह एक बच्ची थी। जब उसको कुएँ से बाहर निकाला गया तब वह जीवित थी। लेकिन उस समय मौके पर मौजूद एंबुलेंस वाला भाग गया। अगर लड़की को समय रहते उपचार मिल जाता तो वह जीवित बच सकती थी।

इस बच्ची की पहचान बरहेता गांव निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में करीब 8 लोग सवार हो सकते हैं। घटना पर मौजूद एक और व्यक्ति का कहना है कि सभी लोगों ने प्रयास करके कुए से करीब 6-7 लोगों को निकाल लिया था।

बचावकर्मी ने क्या कहा?
एक बचावकर्मी के मुताबिक जब बचाव टीम यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि चार-पांच महिलाएं कुऍं में तैर रही हैं। हम लोगों ने तीन-चार बच्चों को भी निकाला।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments