अमृतसर (The News Air): अमृतसर सेक्टर में लोपोके के अंतर्गत आते गांव बच्चीविंड में कंटीली तारों के पास किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई का काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर ड्रोन पर पड़ी। ड्रोन के साथ एक पैकेट भी बंधा हुआ था।अमृतसर सेक्टर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से भी 5 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 35 करोड़ रुपए के करीब है। फिलहाल खेप की जांच की जा रही है। जल्द BSF पकड़ी गई खेप के बारे में जानकारी साझा करेगी।
वहीं दूसरी तरफ अमृतसर सेक्टर के गांव दाओके से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से भी 5 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे, तभी यह खेप सरहद के पास खेतों से मिली। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 35 करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। आशंका है कि यह खेप भी पाक ड्रोन के जरिए भी फेंकी गई है।