Amritsar Bomb Blast : पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में मंगलवार सुबह हुए बम धमाके (Bomb Blast) में मारे गए युवक की पहचान देर शाम कर ली गई है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम नितिन (Nitin) है, जो पेशे से ऑटो चालक था और अमृतसर के छेहर्टा (Chehharta) इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि नितिन की पहचान उसके पिता और पत्नी ने की है, जो उसके साथ किराए के दो कमरे के मकान में रहते हैं। परिवार ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी था और ओट सेंटर (OAT Center) से इलाज भी ले रहा था।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने जताई अनभिज्ञता
नितिन के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता वह घटनास्थल पर कैसे पहुंचा। जब पुलिस ने उनके घर दबिश दी तो नितिन का ऑटो वहीं घर के बाहर खड़ा मिला। इससे स्पष्ट हुआ कि वह पैदल या किसी अन्य माध्यम से घटनास्थल तक गया था। फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है। छेहर्टा थाने के एसएचओ विनोद शर्मा (Vinod Sharma) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे, हालांकि उनके पास इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।
बम उठाते समय हुआ ब्लास्ट, कटे हाथ-पैर
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि नितिन के हाथों में बम था, जिसे ले जाते समय ही विस्फोट हो गया। धमाके में उसके हाथ-पैर उड़ गए और मौके पर आग लग गई। यह ब्लास्ट कथित तौर पर आतंकी संगठन बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) द्वारा कराया गया बताया जा रहा है, और आशंका जताई जा रही है कि नितिन इसी संगठन से जुड़ा था।
DIG सतिंदर सिंह ने दी आतंकवादी घटना की पुष्टि
घटनास्थल पर पहुंचे बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह (Satinder Singh) ने इसे आतंकी घटना (Terror Incident) माना है। उन्होंने कहा कि मारा गया युवक हथियारों की खेप उठाने आया था और इसी दौरान बम फटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को नितिन की जेब से ऐसे सबूत मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि वह बम लेने वहां पहुंचा था।
पाकिस्तानी एजेंसियों पर संदेह
एसएसपी मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने बताया कि इस घटना में पाकिस्तानी एजेंसियों (Pakistani Agencies) की संलिप्तता हो सकती है। उनका आरोप है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं और अमन-शांति को बाधित करना चाहती हैं।
जांच जारी, आतंकी लिंक पर फोकस
फिलहाल पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि नितिन का बब्बर खालसा या किसी अन्य आतंकी संगठन से कितना गहरा संबंध था। यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी कई खुलासे हो सकते हैं।






