नई दिल्ली (New Delhi), 06 जनवरी (The News Air): केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) 7 जनवरी 2025 को CBI (Central Bureau of Investigation) द्वारा विकसित BHARATPOL पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित किया जाएगा।
BHARATPOL पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में विकसित किया गया है, जो देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। यह पोर्टल, अपराध जांच के लिए INTERPOL के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुव्यवस्थित करेगा।
BHARATPOL की विशेषताएं : –
- Real-Time सूचना:
BHARATPOL पोर्टल के माध्यम से भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब real-time में सूचना साझा कर सकेंगी। - INTERPOL के लिए सुविधाजनक मंच:
यह पोर्टल INTERPOL के Red Notices और अन्य रंग-कोडित नोटिस जारी करने को सुगम बनाएगा। - Field-Level Officers के लिए मददगार:
यह पोर्टल जमीनी स्तर पर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण साबित होगा, जिससे उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी। - अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में सहायक:
पोर्टल की मदद से साइबर अपराध (Cyber Crime), वित्तीय अपराध (Financial Crime), मानव तस्करी (Human Trafficking) और मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से तेज़ी से निपटा जा सकेगा।
CBI की भूमिका: CBI भारत में INTERPOL के लिए National Central Bureau (NCB-New Delhi) के रूप में काम करता है। यह केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच समन्वय स्थापित करता है। BHARATPOL पोर्टल, CBI के मौजूदा कार्यप्रणाली को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करेगा, जहां संचार अब पत्र, ईमेल और फैक्स पर निर्भर नहीं रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए आयाम : BHARATPOL पोर्टल, अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगा। यह पोर्टल:
- INTERPOL Notices को जल्दी जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा।
- कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वैश्विक आपराधिक मामलों पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा।
- भारत को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में एक मजबूत भागीदार बनाएगा।
कार्यक्रम की झलकियां : –
- सम्मान समारोह:
श्री अमित शाह कार्यक्रम में विशिष्ट सेवा के लिए 35 CBI अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal) और गृह मंत्री पदक (Home Minister’s Medal) से सम्मानित करेंगे। - गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs), गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs), केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
BHARATPOL पोर्टल भारत के कानून प्रवर्तन में डिजिटल क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके जरिए भारत अब अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में और अधिक सशक्त होगा। इस पहल से न केवल अपराध जांच तेज होगी, बल्कि यह भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा।