कड़ी सुरक्षा के बीच, काला जठेड़ी और ‘रिवॉल्वर रानी’ ने लिए सात फेरे, ये रहा खास

0
काला जठेड़ी

द्वारका, 12 मार्च (The News Air) गैंगस्टर काला जठेड़ी और ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी की शादी हो गई है। गैंगस्टर संग लेडी डॉन की यह शादी बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है। शादी के दौरान ‘मैडम मिंज’ उर्फ अनुराधा चौधरी सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई। वही काला जठेड़ी ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। गैंगस्टर काला जठेड़ी के सिर पर लाल पगड़ी भी नजर आई। लेडी डॉन संग गैंगस्टर की शादी के दौरान काफी कुछ खास रहा। शादी में पुलिस ने DJ बजाने की अनुमति नहीं दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीजे वालों को पुलिस टीम ने विवाह स्थल पर जाने ही नहीं दिया और उन्हें बाहर ही रोक लिया गया।

इस शादी को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और हिस्ट्रीशीटर अनुराधा चौधरी की शादी के दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। संदीप अभी तिहाड़ जेल में बंद है और दिल्ली की एक अदालत ने उसे शादी के लिए पैरोल दिया था।

जठेड़ी ने लेडी डॉन की मांग में भरा सिंदूर : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से सीधे विवाह स्थल पर पहुंचा था और उसके साथ भारी पुलिस बल की तैनाती थी। यहां आने के बाद उसने कुछ वक्त तक अपनी होने वाली पत्नी अनुराधा चौधरी के साथ बातचीत की और फिर दोनों सीधे शादी के मंडप में पहुंचे थे। यहां काला जठेड़ी ने लेडी डॉन को सिंदूर भी लगाया।

अनुराधा पर दिल्ली औऱ राजस्थान में केस हैं दर्ज : कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी के लिए अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज खुद स्कॉर्पियो चलाकर दिल्ली पहुंची थी। इस शादी में अनुराधा के परिवार से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे। बता दें कि काला जठेड़ी कई गंभीर अपराधों में जेल में बंद है। उसपर मकोका भी लगाया गया है। काला जठेड़ी पर क्राइम सिंडिकेट चलाने का इल्जाम है।
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी दोनों को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। अनुऱाधा काला जठेड़ी गैंग की ही सदस्या है। वो मारे गए एक अन्य गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की करीबी रही है। अनुराधा चौधरी पर रंगदारी, किडनैपिंग, हत्या समेत कई अन्य केस राजस्थान और दिल्ली में दर्ज हैं। अनुराधा चौधरी इस वक्त जमानत पर है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments